FlexSalary Loan App से लोन कैसे ले ? FlexSalary Loan App Full Review In Hindi |

FlexSalary Loan App

FlexSalary Loan App एक ऑनलाइन लोन प्रदान करने वाली एप्लीकेशन है। आप FlexSalary Loan App से कम से कम ₹50,000 तक का लोन ले सकते है। और बात करे अधिकतम लोन राशि की तो आप पुरे ₹2,00,000 तक का लोन ले सकते है। दोस्तों आप बिना किसी पेपरवर्क के लोन प्राप्त कर सकते है। और FlexSalary Loan App को गूगल प्ले स्टोर पर 7 अगस्त 2017 को जारी किया गया था।

 

आज आप FlexSalary Loan App के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने वाले है। आप जानने वाले है। FlexSalary Loan App से लोन के लिए घर बैठे आवेदन कैसे कर सकते है। FlexSalary Loan App से आपको कितनी लोन राशि मिल जाती है। FlexSalary Loan App से आपको लोन लेने पर कितना ब्याज देना पड़ता है। FlexSalary Loan App से लोन लेने पर आपको कितना समय दिया जाता है। FlexSalary Loan App से आपको लोन लेने पर कितनी प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ती है। आपको FlexSalary Loan Application से लोन लेने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है।

 

FlexSalary Loan App से लोन कैसे ले ?

  • FlexSalary Loan App को प्ले स्टोर पर सर्च कर लेना है।
  • फिर अपने स्मार्टफोन में इनस्टॉल कर लेना है।
  • इसके बाद आपकी एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाती है तो आपको एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है।
  • ओपन करने के बाद आप से कुछ परमिशन माँगी जाती है तो आपको अल्लोव कर देना है।
  • इसके बाद आपको अपना अकाउंट बना लेना है।
  • आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर करना है और OTP सेंड कर देना है।
  • फिर आपको आपके मोबाइल नंबर पर OTP मिल जाता है तो आपको उस OTP को एंटर कर देना है और कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको नेक्स्ट पेज पर क्लिक कर देना है।
  • आपको लोन के प्रकार दिए होंगे तो आपको पर्सनल लोन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको अपनी पर्सनल इनफार्मेशन शेयर करनी पड़ती है।
  • आपको अपना आधार कार्ड में जो नाम है वह नाम आपको एप्लीकेशन में दर्ज करना है और कंटिन्यू कर देना है।
  • इसके बाद आपको अपना जेंडर सेलेक्ट कर लेना है और नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको अपना पूरा पता देना होता है। जिसमे आपको आप जिस एरिया में रहते है उस एरिया का नाम और पिन कोड डालकर सबमिट कर देना है।
  • फिर आपको अपने डाक्यूमेंट्स डालने पड़ते है।
  • पहले तो आपको अपना आधार कार्ड पर जो नाम है वह नाम डालना है और फिर अपना आधार कार्ड नंबर भरना होगा। और फिर अपने आधार कार्ड की एक फोटोकॉपी अपलोड कर देनी है।
  • आधार कार्ड के बाद आपको अपने पैन कार्ड का नंबर डालना है। और फिर अपने पैन कार्ड की एक फोटोकॉपी अपलोड कर देनी है।
  • इसके बाद आपको अपने बैंक से जुडी जानकारी देनी होती है।
  • आपको सबसे पहले लैंग्वेज लिस्ट दी जाती है तो आपको कोई भी लैंग्वेज सेलेक्ट कर लेनी है और फिर नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको अपने बैंक का नाम भरना है।
  • फिर आपको अपना अकाउंट नंबर दर्ज करना है और फिर अपने बैंक की स्टेटमेंट अपलोड कर देनी है और फिर सबमिट पर क्लिक कर देना है।
  • फिर आपका सिविल स्कोर चेक किया जाता है।
  • कुछ देर के प्रोसेस के बाद आपको आपका सिविल स्कोर पता चल जाता है।
  • आपको आपके सिविल स्कोर के हिसाब से लोन राशि दी जाती है तो आपको लोन राशि चुन लेनी है अप्लाई कर देना है।
  • इसके बाद आपकी लोन एप्लीकेशन रिव्यु में चली जाती है और कुछ समय बाद आपका लोन अप्प्रूव हो जाता है और लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।

इन्हें भी पढ़े -: RupeeRedee loan App से लोन कैसे ले ? RupeeRedee loan App Full Review In Hindi |

FlexSalary Loan App Eligibility Criteria

  • आपकी सैलरी 8,000 या इस से ज्यादा होनी चाहिए।
  • आप भारत के निवासी होने चाहिए।
  • आपकी आयु 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
  • आपके पास पर्सनल बैंक खाता होना चाहिए।

इन्हें भी पढ़े -: LazyPay Pay Later Loan App से लोन कैसे ले ? LazyPay Pay Later Loan App Review 2024 |

FlexSalary Loan App Documents

  • फोटो
  • आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट
  • पैन कार्ड
  • पहचान पत्र
  • एड्रेस
  • बैंक स्टेटमेंट।

FlexSalary Loan App से आपको कितने तक का लोन मिलता है ?

आप सभी को बतादूँ आपको FlexSalary Loan App से कम से कम ₹50,000 & अधिकतम ₹2,00,000 तक का लोन मिल जाता है। आप अधिक से अधिक लोन राशि ₹2,00,000 तक की ले सकते है। और कम से कम आपको ₹50,000 तक का लोन मिल जाता है।

इन्हें भी पढ़े -: StuCred Loan App से लोन कैसे ले ? StuCred Loan App Full Review 2024

FlexSalary Loan App से आपको कितने दिनों तक का समय दिया जाता है ?

FlexSalary Loan App से आप सब को कम से कम समय 10 महीने से 36 महीनो तक का समय दिया जाता है। आपको कम से कम समय 10 महीने तक का मिलता है। और अधिक से अधिक समय 36 महीनो तक का दिया जाता है।

इन्हें भी पढ़े -: Axis Bank Neo Credit Card क्या है ? Axis Bank Neo Credit Card Review

FlexSalary Loan App से आपको लोन लेने पर कितना ब्याज लगाया जाता है ?

आप अगर FlexSalary Loan App से लोन लेते है तो आपको कम से कम ब्याज 19% से 55% की दर से ब्याज लगाया जाता है। आप को अधिक से अधिक ब्याज दर 55% तक की लगाई जाती है। और कम से कम ब्याज 19% की दर पर मिलता है।

इन्हें भी पढ़े -: SBI Bank Business Loan कैसे ले ? SBI Bank Business Loan Interest Rate | Review

FlexSalary Loan App Processing Fees

FlexSalary Loan App से आपको लोन लेने पर ₹1000 तक की प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ती है।

इन्हें भी पढ़े -: FinShell Pay Loan App से लोन कैसे ले ? FinShell Pay Loan App Review 2024

दोस्तों आज आप ने FlexSalary Loan App के बारे में जाना है। हम ने आपको बताया की आप कैसे FlexSalary Loan App से लोन के लिए आवेदन कैसे कर सकते है। आपको FlexSalary Loan App से कितनी लोन राशि मिल सकती है। FlexSalary Loan App से आपको कितना ब्याज देना पड़ता है। FlexSalary Loan App से लोन लेने पर आपको कितने दिनों तक का समय मिलता है। FlexSalary Loan App से आपको कितनी प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ती है। FlexSalary Loan App से लोन कौन कौन ले सकता है। FlexSalary Loan App से लोन लेने के लिए जरुरी कागजात क्या है।

इन्हें भी पढ़े -: ClickMyLoan Loan App से लोन कैसे ले ? ClickMyLoan Loan App Tenure Rate |

आशा है की आपको हमारी आज की ये पोस्ट जरूर पसंद आई होगी। अगर आपके मन में कोई भी सवाल रह गया है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है। इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ और जिन्हे लोन की जरूरत है उनके साथ शेयर जरूर करना। आपका कीमती समय देकर हमारी पोस्ट को पढ़ने के लिए शुक्रिया। आज के लिए बस इतना ही मिलते है अगली पोस्ट के साथ।

इन्हें भी पढ़े -: KPaisa Loan App से लोन कैसे ले ? KPaisa Loan App Tenure Rate | Review |

About Nisha

Check Also

State Bank Of India Personal Loan कैसे ले ? State Bank Of India Personal Loan Review |

State Bank Of India Personal Loan दोस्तों चाहे कोई भी व्यक्ति कितना भी पैसा क्यों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *